भोपाल. शुक्रवार को आईएएस अधिकारी और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार की क्रास सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो अफसरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसमें एक आईएएस हैं। एम्स में हुई जांच में आईएएस प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल और अपर संचालक हेल्थ डॉ. वीणा सिन्हा की भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा करोंद सब्जी मंडी के एक व्यापारी भी संक्रमित मिला हैं। मध्य प्रदेश में 182 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 128, मुरैना 12, भोपाल 18, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में एक संक्रमित मिला। इंदौर 7, उज्जैन में 2 और खरगोन और छिंदवाड़ा में एक-एक पीड़ित की मौत हो चुकी है।
12 आईएएस हुए होम क्वारैंटाइन
आईएएस जे. विजय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश के कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। ये या तो विजय कुमार के सीधे संपर्क में थे या उनके साथ बैठकों में शामिल हुए। दो आईएएस की रिपोर्ट और पॉजिटिव आने से इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है। दोनों ही अफसरों को एम्स में एडमिट कराया गया है। साथ ही, इनके परिवार के सदस्यों का सैंपल लेने के बाद होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। दोनों अफसरों के चार इमली स्थित घर के आसपास के इलाके को निषेध क्षेत्र घोषित करने के बाद अभी बैरिकेटिंग की जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को विजय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग के 150 लोगों को निगरानी में लिया गया है।
कुछ ने होटल तो कुछ ने गेस्ट हाउस में किया क्वारैंटाइन
आईएएस अफसर के संक्रमित मिलने के बाद कुछ अधिकारियों ने खुद को होटल तो कुछ ने गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने खुद को लेक व्यू अशोका होटल में क्वारैंटाइन किया है। वहीं, निशांत बरवड़े और एस धनराजू एनएचडीसी के और पल्लवी जैन गोविल व सुदाम पी खाड़े प्रशासन अकादमी के गेस्ट हाउस में चले गए हैं। इनके परिवार घर पर क्वारैंटाइन हैं। सभी अफसरों ने परिवार से फिलहाल दूरी बना ली है।मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने भी खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।
ये अफसर होम क्वारैंटाइन में
बैठकों में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला व संजय दुबे और स्वाति मीणा नायक भी रहे। प्रतीक हजेला भी घर पर हैं। वहीं, मोहम्मद सुलेमान, संजय शुक्ला, संजय दुबे, अरविंद दुबे, फैज अहमद किदवई, पल्लवी जैन गोविल, प्रतीक हजेला, निशांत बरवड़े, एस धनराजू, सुदाम पी खाड़े, स्वाति मीणा और सलोनी सिडाना ने खुद को होम क्वारैंटाइन किया है।
थोक सब्जी विक्रेता भी पॉजिटव
करोंद सब्जी मंडी का जो व्यापारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया वह थोक व्यापारी है। इससे प्रशासन के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। क्योंकि यहां हजारों लोग हर दिन सब्जी खरीदने आते हैं और पूरे शहर में सप्लाई करते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम पता लगा रही है कि कहीं अब्दुल गफ्फार निजामुद्दीन की मरकज से लौटे किसी जमाती के संपर्क में तो नहीं आया। टीम उससे सब्जी खरीदने वाले फुटकर व्यापारियों की भी पहचान करने का काम रविवार से शुरू करेगी। फिलहाल, घर के पूरे सदस्यों को क्वारैंटाइन कर उसके घर के आसपास के पूरे इलाके को निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसे भी एम्स में भर्ती कराया गया है।